कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक्टर ने कर दिया बड़ा ऐलान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं... दरसल कार्तिक के फैंस उन्हें परदे पर देखने के लिए खासा एक्ससाइटेड रहते हैं....और कार्तिक भी अपने फैंस के इसी एक्ससाइटमेंट को अपने फिल्मों के जरिए अलग-अलग अवतार से अपने फैंस को इम्प्रेस करते हैं। कार्तिक अपने फैंस के खुशी के लिए कभी कॉमेडी तो कभी श्धमाकाश् जैसी सीरियस फिल्मे करते रहते हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि एक्टर मास्टरपीस फिल्में बनाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। दरअसल,कार्तिक आर्यन को संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर स्पॉट किया। जिसके बाद से लगातार खबरे आ रही हैं कि दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाले हैं। वही इस दौरान कार्तिक ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली और जाते हुए अपने फैंस के प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया भी किया। वही कार्तिक के वक्र फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही भूल भूलैया 2 में नजर आएंगे। आपको बता दे की इस फिल्म में कार्तिक तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा उनके पास शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और साजिद नाडियावाला की एक अंटाइटल्ड फिल्मों की लिस्ट में भी नाम दर्ज है।