‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अब एक फिल्म ही नहीं रह गई है, बल्कि ये एक भावना बन चुकी है। फिल्म को देखने की बात हो या इसके कलेशन की फिल्म हर तरफ से अव्वल साबित हो रही है। खास बात फिल्म से आज देश का हर नागरिक जुड़ना चाह रहा है। वैसे विवेक ने एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया जिसे देखने के लिए लोग थियेटर्स जाने में जरा भी देरी नहीं करना चाहते। जिसे देखने के लिए लोग थियेटर्स जाने में जरा भी देरी नहीं करना चाहते। आलम ये है कि फिल्म के टिकट्स ही नहीं मिल रहे।
वहीं पंगा क्वीन कंगना रनौत ने भी यह फिल्म देख ली है, जिसके बाद एक्ट्रेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रशंसा की और दावा किया कि फिल्म ने बॉलीवुड को ‘पाप’ से मुक्त कर दिया है। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो फिल्म के बहाने से बॉलीवुड को लेकर काफी कुछ कहती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही है फिल्म इंडस्ट्री के लोग जो चूहों की तरह बिलों में छिपे हैं, उन्हें फिल्म को प्रमोट करना चाहिए। इसके अलावा कंगना ने ने इस फिल्म को बनाने के लिए टीम को बधाई दी।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे शामिल हैं। वीडियो में पंगा क्वीन ‘द कश्मीर फाइल्स’ टीम के बारे में पैपराजी से कहती हैं श्उनको बहुत बहुत बधाई। उन्होंने बॉलीवुड के पाप धो दिए हैं। एक्ट्रेस इतना बोलकर ही शांत नहीं हुई उन्होंने कहा, इतनी बढ़िया फिल्म और इतनी काबीले तारीफ है कि चूहों की तरह अपने बिलों में छिपे हुए सब इंडस्ट्री वालों को बाहर निकल कर आना चाहिए और इसको प्रमोट करना चाहिए।
इतनी बकवास फिल्में प्रमोट करते हैं। उन्हें इतनी अच्छी फिल्म को प्रमोट करना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें कंगना रनौत के पास कई फिल्में कतार में है। एक्ट्रेस जल्द ही तेजस, धाकड़, मणिकर्णिका रिटर्न्स और इमरजेंसी समेत कई फिल्मों में नजर आएंगी। वे अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के तहत फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का भी निर्माण कर रही हैं। वहीं इन दिनों कंगना रनौत रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को होस्ट कर रही हैं।