सहारनपुर। आज कारीतास इंडिया और मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा सहारनपुर जनपद में संचालित संवाद परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र में शांति, आपसी भाईचारा, सामाजिक एकीकरण और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु डी.एम.जूनियर हाई स्कूल, सड़क दूधली के सहयोग से सहारनपुर नगर के वार्ड नंबर 5 में शमसूद अली ने हरी झंडी दिखाकर शांति मार्च का उदघाटन किया। शांति मार्च में लगभग 300 छात्र एवम् छात्राओं ने बङे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अबसर पर परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में अशांति व्याप्त है जिसके कारण सामान्य जनमानस को अनेकों कठिनाइयों से गुज़रना पड़ रहा है, अतः ऐसे समय में बहुत जरूरी है कि भारतवासी आपसी एकता, सामाजिक समरसता और शांति का उदाहरण सम्पूर्ण विश्व को दें और दुनिया को दिखायें कि भारतवासी धर्म, जाति, भाषा में अनेकता होते हुए भी एक हैं। शमसूद अली ने कहा कि सामाजिक समरसता ही भारतवर्ष की पहचान है और हम सबको मिलकर इसे बनाये रखना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है।
आल इंडिया मुस्लिम टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब अली ने कहा कि आज का युवा ही कल देश का भविष्य हैं, अतः युवाओं को वर्तमान समय में जागरूक होना आवश्यक है, उन्हैं किसी के बहकावे में न आकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री के भाई गुफरान अली, विद्यालय की प्रधानाचर्या यास्मीन एडवोकेट, ऑल इंडिया टीचर एसोसिएशन राष्ट्रीयसंयोजक महताब अली,तरन्नुम,ज़ैनब,उज़्मा,सायबा, महक,मुन्नी शाह, एडवोकेट फय्याज मलिक, एडवोकेट अफ़ज़ाल अहमद, पार्षद पति अब्दुल वाजिद, डॉक्टर मंसूर, रईस अहमद, परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार, कुलदीप त्यागी, प्रेरक जुबेर अली, श्रवण कुमार, रजनी, अम्बिका, अकरम, वसीममलिक,आबाद नवाजिश,इसरार,बाबर महताब व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।