बलिया। किशोरो को कोविड प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत वीआरसी केंद्र बांसडीह व बांसडीह अस्पताल से शुरुआत हुई। जहाँ48किशोरों को कोविड प्रतिरक्षण टीका लगाया गया।इस संबंध में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम अभिषेक सिंह ने बताया कि बीआरसी केंद्र पर विवेक शर्मा व अंजनी कुमार की टीम ने टीकाकरण किया इसके साथ ही बांसडीह अस्पताल व अगऊर में दोनो जगहों पर किशोरों को नियमित कोविड प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा जहाँ 12से 14वर्ष की आयु वाले किशोरों की टीका लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम मेन बीआरसी केंद्र पर एहशानूलहक़ प्रधानाध्यापक व ओंकार नाथ पांडेय उपस्थित रहे।किशोरों को टीकाकरण के लिए विद्यालय पर ही टीकाकरण की ब्यवस्था हो इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित होते ही टीम लगाएगी।
बांसडीह में 48 किशोरो को लगा वैक्सीन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क