बांदा। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अतर्रा रेलवे स्टेशन,अतर्रा बस स्टैंड, तहसील परिसर, नगर पालिका परिषद, डिग्री कॉलेज,थाना अतर्रा, बबेरू टैक्सी स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग,नरैनी रोड, मंडी परिषद,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा,गौरा बाबा मंदिर, गल्ला मंडी परिषद में स्थित रेन बसेरा और मंडी परिषद,गांधी चौक आदि स्थलों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया गया।संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अलाव के लिए मोटी लकड़ी रखे जिससे रात भर अलाव जलता रहे। विशेष रुप से रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, थाना, शिवपुरी के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गौरा बाबा मंदिर पर अलाव की देर रात तक के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट बांदा ने उप जिलाधिकारी अतर्रा व तहसीलदार से भी संपर्क कर ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की स्थिति एवं शीतलहर पर चर्चा की गई। नगर मजिस्ट्रेट के अलाव की जांच करते समय अधिशासी अधिकारी राम सिंह मुख्यालय पर उपस्थित नहीं मिले। दूरभाष पर संपर्क करने पर पता लगा कि मुख्यालय के बाहर घर गए हुए हैं। प्रशासक/एसडीएम नरैनी के द्वारा बताया गया कि उनसे कोई अवकाश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अतर्राराम सिंह द्वारा नहीं लिया गया है।
सिटी ममजिस्ट्रेट ने अलाव का किया निरीक्षण
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क