पाक में कोरोना से बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में 81,83 लोग पॉजिटिव

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से बुरा हाल है। 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोविड के केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में 81,83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते मामलों की वजह कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट को माना है। पाकिस्तान में कोविड से हो रही मौत में भी तेजी दिख रही है। 6 अक्टूबर के बाद से मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 अक्टूबर को 39 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए सरकार ने 15 फरवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 68,624 कोविड टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 8,183 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ओमिक्रोन के तेजी के बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान में कोविड पॉजिटिविटी रेट 11.92 फीसद पर पहुंच गई है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक्टिव 98,221 केस हैं। बता दें कि अब तक पाकिस्तान में 14,02,070 लोग संक्रमित हुए हैं। पाकिस्तान सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को दो भागों में बांटा हुआ है। जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से कम है वहां थोड़ी ढील दी गई है लेकिन 10 फीसद से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।