बलूचिस्तान में चेक पोस्ट पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, 10 जवानों की मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केच जिले में हुए इस हमले में पाकिस्तान के 10 जवान मारे गए हैं। आतंकियों ने केच जिले की चेक पोस्ट पर तैनात पाक सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 25-26 जनवरी की रात आतंकियों ने ये हमला किया था। बयान में कहा गया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया जबकि 10 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कई आतंकी घायल भी हुए हैं।

बयान में आगे बताया गया कि तीन आतंकियों को पकड़ लिया गया है। आतंकियों को खोजने के लिए अभी भी आपरेशन चलाया जा रहा है। पाक अखबार डान ने आइएसपीआर के बयान के हवाले से कहा, 'सशस्त्र बल हमारी धरती से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे कोई भी कीमत क्यों न हो।' बता दें कि इससे पहले इसी महीने बन्नू के जानीखेल में आतंकी हमले में पाकिस्तानी जवान की मौत हो गई थी। वहीं, 5 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले में दो जवान मारे गए थे।