लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को नगर के इन्दिरा पार्क में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती का संकल्प लिया। वहीं बतौर मुख्यअतिथि केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्थापना दिवस पर अमर शहीद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की। कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं की सलामी के बीच प्रमोद तिवारी ने समारोहपूर्वक चौक पर पार्टी का ध्वजारोहण भी किया। कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश की आजादी की लडाई लडी और महात्मा गांधी के विचारों को आज तक आगे बढ़ा रखा है। उन्होंने कहा कि हाल ही मे धर्म संसद मे कालीचरन महराज ने जिस तरह से महात्मा गांधी के प्रति सार्वजनिक तौर पर अश्लील और असंसदीय तथा अक्षम्य अपशब्द कहे इससे गांधी और गोडसे की विचारधारा का फर्क भी देश समझने लगा है। उन्होनें भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने सदैव कालीचरन महराज जैसे लोगों के समय समय पर काले बोल के जरिए गोडसे को प्रणाम करते हुए गांधी जी को गाली देने वालों का समर्थन किया है। उन्होने पीएम नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल दागा है कि वह देश को बताएं कि भाजपा गांधी जी के साथ है या गोडसे के साथ? वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने पार्टी के स्थापना दिवस के एक सौ छत्तीस वर्ष पूरे होने पर देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कांग्रेस के अमर शहीद नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी श्रंद्धाजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व संचालन सेवादल अध्यक्ष बंटी जायसवाल ने किया। संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व विधायक मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने किया। इस मौके पर डा. रमाशंकर शुक्ल, शत्रुध्न शुक्ल, डा. ओमप्रकाश, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, मुन्ना तिवारी, पप्पू जायसवाल, सिंटू मिश्र, रामअभिलाष यादव, राजेश तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, सोनू तिवारी, सुरजीत कोरी, श्रीकांत मिश्र, बृजेश द्विवेदी, राजकुमार मिश्र, आईपी मिश्र, राहुल सिंह, प्रवीण मिश्र, विद्या मिश्र, विनय पाण्डेय, आदि रहे।
पार्टी के स्थापना दिवस पर सीडब्ल्यूसी मेंबर ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क