प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने मास्क बाँट कर लोगों को किया जागरूक

बाँदा। बाहर के देशों से आये कई प्रान्तों के लोग कोविड से संक्रमित हुए है कोविड 19 के तीसरे वेव से लोगो को बचने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोशिएशन के पत्रकार संगठन ने स्टेशन में कैम्प लगाकर एक हजार मास्क वितरण किया है साथ मे खिचड़ी भोज कराकर लोगो को कोविड 19 से बचने के लिए जगरूप किया है।कार्यक्रम की सुरुवात बाँदा रेलवे स्टेशन के अधिकारी और संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के0 एस0 दुबे ने लोगो के मास्क लगा कर और खिचड़ी का प्रसाद दे कर किया है।

कार्यक्रम का आयोजन  जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे ने किया है।कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों ने लोगों को चल कर मास्क वितरण किया है। कार्यक्रम के सैयोजक उमेश कुमार ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मनोज गुप्ता,अनिल सिंह,प्रदीप सिंह,कुलदीप त्रिपाठी,अरविंद श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता,इल्यास खान,सुनील सक्सेना,कुलदीप,अल्तमस ,दुर्गेश,मनीष,कैलास राय, प्रकाश गुप्ता, आसिफ अली सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक के पत्रकार मौजूद रहे।