बरदह आजमगढ़ । दिनांक 02.06.21 को वादी श्री प्रमोद सिंह पुत्र स्व0 गिरिराज सिंह ग्राम अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरा भाई बंटी सिंह उर्फ प्रदीप सिंह जो मो0अकमल पुत्र मुस्तकीम निवासी मुहम्मदपुरफेंटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के यहां प्राइवेट गनर था उसकी हत्या मो0 अकमल ने साजिश रचकर अज्ञात बदमाशो से गोली मरवाकर की है वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/21 धारा 302 /120बी भादवि पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य* द्वारा हत्या के अभियोग के सफल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय व सर्विलांस टीम को गठित किया गया था जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बरदह रूद्रभान पाण्डेय मय हमराहीयान व सर्विलांस/स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी SI राजकुमार सिंह मय हमराही द्वारा CCTV फुटेज व मोबाईल की CDR की एनालीसिस से घटना का सफल अनावरण करते हुए मु0अ0सं0 118/21 धारा 302,120बी,201,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की घटना मे शामिल अभियक्तगण 1. मो0 अकमल पुत्र मुस्तकिम ग्राम मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 2. दानिश पुत्र सोहराब ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. आदिल पुत्र शमीम अहमद ग्राम मुहम्मदपुर फेटी था बरदह जनपद आजमगढ़ 4. अरबाज पुत्र शमीम ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 5. आसिफ पुत्र कमरुद्दीन ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ कही भागने की फिराक मे भगवानपुर बाजार मे स्थित जमुआवाँ मोड़ पर वाहन का इंतजार करते समय दिनाँक 30.11.2021 को समय 17.50 बजे पकड़ लिया गया। अभियुक्त दानिश के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त आदिल के निशादेही पर उसके घर से घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर घटना मे प्रयुक्त असलहा बरामद कर घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल न0 UP50BR0052 सुपर स्पलेण्डर बरामद की गयी गिरफ्तारशुदा 05 नफर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।