बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बेशक बड़े पर्दे पर काफी लंबे वक्त से नजर नहीं आये हो। लेकिन सोमवार को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी लॉन्च कर दिया है। अपने इस पोस्टर में उन्होंने बताया कि फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर कल यानी 23 नवंबर को नवंबर को शाम 5.30 बजे लॉन्च होगा। ये फिल्म इस साल दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। वैसे फैंस इस फिल्म का ही नहीं बल्कि इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। खास बात अब जल्द ही फैंस का ये इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया है। वह सफेद जर्सी पहने और स्टेडियम में अपना क्रिकेट बैट लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि जर्सी का ट्रेलर 23 नवंबर यानि कल रिलीज होगा। वहीं पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है।
उन्होंने दो साल तक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया है। साथ ही शाहिद ने लिखा ये फिल्म लाखों लोगों के दिलों को छूने में कामयाब होगी। आगे उन्होंने लिखा वक्त आ गया है। हमने 2 साल तक इस इमोशन को आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है। यह कहानी स्पेशल है,यह टीम खास है, यह किरदार खास है और यह फैक्ट कि हम इसे आप सभी के साथ बड़े पर्दे पर शेयर करने जा रहे हैं जोकि बेहद खास है। आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को वह महसूस होगा जो मैंने उसे खेलते समय महसूस किया था। तैयार हो जाइए।
फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौतम तिन्ननुरी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे।