सहारनपुर। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज महापौर संजीव वालिया नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के साथ-साथ बीजेपी वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी नहर मानकमऊ घाट का निरीक्षण किया और इंतजाम देखें और साफ-सफाई व घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी ना फैली हुई हो इसको लेकर महापौर संजीव वालिया नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को निर्देश दिया तथा चारों और सही व्यवस्था हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए इस बारे में जानकारी देते हुए महापौर संजीव वालिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है जिसको लेकर नगर निगम किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतना नहीं चाहता और इसी के चलते आज सब लोग यहां का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण में महापौर के साथ पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, नगर अध्यक्ष राकेश जैन,पूर्व विधायक राजीव गुंबर,बीजेपी नेता दिनेश शेठी,बीजेपी नेता के एल अरोड़ा,पार्षद रमन चौधरी,संदीप रावत,सुशील चौधरी,विपिन सलूजा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
छठ पूजा की तैयारियों को महापौर व नगरायुक्त ने लिया जायजा
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क