चंद्रोदय मंदिर में हरिनाम संकीर्तन से तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मथुरा। वृंदावन स्थित चंद्रोदय मंदिर में कार्तिक माह नियम सेवा के मध्य तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ।इस तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव के प्रथम दिन कीर्तन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें इस्कॉन बैंगलोर के विभिन्न केंद्रों से आए भक्तों ने श्री श्री राधा वृन्दावन चंद्र के समक्ष महामंत्र का गान किया। जिसका आनंद लेने के लिए प्रातःकाल से ही मंदिर में भक्तों का ताँता लगा रहा।इस अवसर पर संध्या बेला में विद्युत सज्जा से सुसज्जित चंद्रोदय मंदिर दुधिया रोशन से सराबोर दिखा। शयन आरती से पूर्व मंदिर के स्टोक कृष्णा महाराज द्वारा दामोदर अष्टकम का गान किया गया। जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं दीपदान कर श्रीश्री राधावृन्दावन चंद्र का आशीर्वाद प्राप्त किया।चंद्रोदय मंदिर के भक्तों ने बताया कि कार्तिक मास अन्य मासों की तुलना में अत्यंत पावन मास है। भगवान् श्रीकृष्ण ने दामोदर लीला इसी मास में संपादित की थी। अतः इस मास को वैष्णव भक्त दामोदर मास के नाम से भी संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम कार्तिक माह में कार्तिक उत्सव के नाम से तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन करते हैं। जिसमें हमारे सभी केन्द्रों के भक्त वृन्दावन में एकत्रित होते हैं।