भारतीयों को दीपावली 2021 का चौतरफा गिफ्ट - केंद्र, राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाई, डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सिन को मान्यता दी, भारत टी-20 मैच जीता, जनता ने स्वदेशी माल खरीदा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोंदिया - भारतीय संस्कृति, सभ्यता, मान्यताएं, परंपराएं, विरासत विश्व प्रसिद्ध हैं। भारतीय सभ्यता अपने मूल्यों, संस्कृति, विरासत इत्यादि गुणों के कारण ही विदेशी आक्रमण के बावजूद बची रही। आदि अनादि काल से ही भारत ने अपने ज्ञान कौशल और प्रथाओं को दुनियां भर के साथ साझा किया है, ताकि अन्य देश भी इसका लाभ उठा सकें!! साथियों यही परोपकारी सोच ही हमारे पूर्वजों से हमें मिली है, जो हमारे पूर्वजों को भारत की मिट्टी से गॉड गिफ्ट के रूप में मिली है। हमारा भारतवर्ष में इसीलिए ही अन्य देशों की अपेक्षा बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान अधिक है और उनकी एक एक बात सत्यता में पत्थर की लकीर साबित होती है!!! 

साथियों बात अगर हम बड़े बुजुर्गों की कहावत समय का चक्र, दुखों से घूमकर सुखों पर आता है की करें तो, साथियों हमने पिछले वर्ष से लेकर अभी 2021 तक बड़ी विकट परिस्थितियों, कठिनाइयों में रहे हैं उनका मूल कारण है यह कोविड -19 महामारी!! इसके कारण लॉकडाउन, आर्थिक परेशानियां, नौकरी जाना, बेरोजगारी बढ़ना, भारतीय अर्थव्यवस्था कमजोर होना इत्यादि कठिनाइयों से हम घिरे थे, परंतु बड़े बुजुर्गों की बात सच साबित हो रही है !! आज हमारे समय का चक्र कठिनाइयों से निकलकर खुशियों की ओर आ रहा है !!

 हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत हो रही है, यही कारण है कि यह कहावत सत्यता में परिणित होकर आज दिनांक 3 नवंबर 2021 को हमने देखे कि एक साथ भारत को चौतरफा खुशियों का एक साथ चार तोहफ़ों के रूप में मिला है जो हम कह सकते हैं कि ये कोई संजोग नहीं है और पूर्वप्लानिंग नहीं है कि ऐसा होना है!! परंतु यह बात बड़े बुजुर्गों की कहावत ज़रूर हमने सुनी थी जो आज धरातल पर क्रियान्वयन होते देखा!! साथियों बात अगर हम भारतीयों को पहली दीपावली गिफ्ट की करें तो वह है केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए सेस कम करना और उसके बाद असम, बिहार इत्यादि राज्यों द्वारा भी अपना वेट कम करना जो असम ने 7 रुपए कम किया है साथियों हम पिछले कई दिनों से देख रहे थे पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी इज़ाफ़ा हो रहा था 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक दोनों में 8 रूपए तक कीमतें बढ़ी इसके पूर्व भी अनेक बार कीमतें बढ़ने से सीधा असर महंगाई बढ़ने पर हुआ तथा जनता त्रस्त, विपक्ष सरकार को घेरने में मस्त और गरीब व मध्यम वर्गीय जनता पस्त थी, दुखी थी। 

साथियों हमने सोचे भी नहीं थे कि पीएम महोदय ग्लास्गो शिखर सम्मेलन से 3 नवंबर 2021 को सुबह आते ही एक हाई लेवल मीटिंग करके यह भारतीयों को दिवाली 2021 की गिफ्ट देंगे !!! साथियों बात अगर हम दूसरी गिफ्ट की करें तो डब्लयूएचओ ने भारतीय कोवैक्सिन को आज ही 3 नवंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने की घोषणा की !! जिससे भारत की प्रतिष्ठा में चार चांद लग गए और हर उस भारतीय और विदेशी नागरिकों की शंकाएं भी दूर हो गई जिन्होंने को कोवैक्सिन लगाए थे और शंका थी कि इसे अंतरराष्ट्रीय संस्था डब्ल्यूएचओ की मान्यता प्राप्त नहीं है अतः जरूर कुछ नकारात्मक स्थिति होगी और अन्य देशों ने भी कोवैक्सिन लगाने वालों को अपने देश में आने पर फौरन क्वॉरेंटाइन करने की संभावनाएं व्यक्ति की थी और इन सभी शंकाओं को दूर कर डब्ल्यूएचओ ने भारतीय नागरिकों को यह दीपावली की गिफ्ट के रूप में कोवैक्सिन को मान्यता प्रदान की है !!!

 साथियों बात अगर हम तीसरी गिफ्ट की करें तो वह है भारत द्वारा आज 3 नवंबर 2021 को देर रात 20-20 मैच अफ़गानिस्तान से ज़ीतना!!! साथियों हम पिछले कुछ दिनों से अति निराश परेशान थे कि भारत ने पड़ोसी मुल्क और न्यूजीलैंड के मैच बुरी तरह से हारा था,हालांकि इसमें किसी खेल संस्था या खिलाड़ियों का कोई दोष नहीं था। इसे हम हमारा समय का चक्र मानेंगे जो हार से शुरू होकर घूमकर आज जीत पर आया और हर भारतीय को एक जोरदार सकारात्मक दीपावली की गिफ्ट के रूप में तोहफ़ा मिला है !!! साथियों बात अगर हम चौथी गिफ्ट की करें तो वह है इस दीपावली 2021 पर करीब -करीब हर क्षेत्र ने यह ठान लिया था कि हम आत्मनिर्भर भारत में निर्मित सामान ही बेचेंगे, खरीदेंगे, वापरेंगे जो हमने दिनांक 4 नवंबर 2021 तक  दीपावली खरीदी, बिक्री के उपलक्ष में देखे भी !!! 

साथियों मैं खुद अपने सिटी में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए घुमा और पाया कि अधिकतम इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक सामान, पटाखे, इलेक्ट्रिक बत्तियां सभी इंडियन निर्मित अधिकतम दिखी और लोगों में देशी निर्मित माल खरीदने का एक जोरदार ज़जबा, जुनून और जांबाज़ीपूर्वक उत्साह था कि हम देशी माल ही खरीदेंगे!!! अनेक शहरों में स्टॉकिट्स ने भी प्रण किया था कि हम विस्तारवादी देश में निर्मित सामानों को नहीं बेचेंगे!! जिससे निर्माताओं में एक जोश भरी उमंग पैदा हुई और बड़े उत्साह वर्धक ज़जबे से वस्तुओं का निर्माण किया और उसी उत्साह वर्धक रूप से उन्हें रिस्पांस भी मिला!! साथियों यह हमारी भारतीयों की विजय है!! अगर हम ऐसे ही सहयोगात्मक तालमेल से आपस में मिलजुल कर रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हम फ़िर विश्वगुरु होंगे !! 

फिर भारत सोने की चिड़िया होगा। और हम पूर्ण विकसित आत्मनिर्भर राष्ट्र होंगे। अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर उसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि भारतीयों को दिवाली 2021 का चौतरफा गिफ्ट मिला जो केंद्र व राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाई, डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सिन को मान्यता दी, भारत टी-20 मैच जीता तथा जनता ने स्वदेशी माल खरीदने में अपने संकल्प को निभाया। 

-लेखक- कर विशेषज्ञ एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र