World Kickboxing Championship: तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार गोल्ड मेडल किया अपने नाम, उपराज्यपाल मनोज ने दी बधाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मिस्र में खेले गए वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने यहां कुल 26 पदक (11 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य) जीते। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की स्टार खिलाड़ी तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले 2016 में इटली में भी तजामुल ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी। 

तजामुल की इस खास उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बधाई दी। सिन्हा ने तजामुल की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'बांदीपोरा की तजामुल इस्लाम को विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर काहिरा मिस्र में इतिहास रचने के लिए बहुत-बहुत बधाई। हमारी युवा किकबॉक्सिंग चैंपियन ने पिछले कुछ वर्षों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।'