तेजस्वी सूर्या का महानगर युवा मोर्चा द्वारा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

महानगर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के लखनऊ प्रथम आगमन पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल भी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे। युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय  ने बताया कि एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के उपरांत तेजस्वी सूर्य का काफिला राम नगरी अयोध्या की ओर रवाना हुआ जिसमें खुली गाड़ी में सवार अध्यक्ष का कदम कदम पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मालाओं व फूलों से स्वागत किया जाता रहा। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने भी महानगर टीम के साथ में जोरदार स्वागत किया इस दौरान व्यक्तिगत परिचय व संक्षिप्त संवाद भी हुआ। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से महानगर उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, देवेंद्र पटेल , प्रशांत सेठ, संजय शुक्ला, अंकित पांडे, सौरभ तिवारी, महामंत्री अमित त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता व मंत्री अतुल सिंह, सचिन सोनकर ,मनीष शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।