कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदना रखें: डॉ धर्मवीर सिंह

महात्मा गांधी ने सदैव कुष्ठ रोगियों के लिए काम किया

सहारनपुर। जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदना रखें तथा उनसे किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव न रखें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियांे की भांति एक बीमारी है। जो एम0डी0टी0 दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाती है। उन्होने कहा कि यह किसी पाप का फल नहीं है तथा इस बीमारी की शुरूआत शरीर पर सुन्न दाग से होती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में सदैव कुष्ट रोगियों के लिए काम किया अैर उनके प्रति उनकी सच्ची सेवा लगन के साथ कभी भेदभव नहीं किया।

डा0 धर्मवीर सिंह आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा देश तथा समाज के प्रति किये गये महान कार्यों को याद किया। इसके बाद सहारनपुर में स्थापित चारों कुष्ठ आश्रमों निर्माण, निराश्रय, परमानन्द तथा जय दुर्गा मंे रहने वाले उपचारित तथा दवा प्राप्त कर रहे कुष्ठ रोगियों को सामान्य दवाएं तथा मरहम पट्टी एवं फल का वितरण किया गया तथा पैर में जख्म तथा सुन्न तलवों वाले रोगियों को एम0सी0आर0 चप्पल वितरित किया गया। इस अवसर पर बडकाई लाल, अमरीश आर्य, हिरदेश कुमार श्रीमती सुनिता देवी, श्रीमती कामिनी चौधरी तथा रामरूप राजभर मनोज कुमार श्री महेश कुमार उपस्थित रहे।