अमृत महोत्सव में सभी विभाग अपनी भूमिका निभाएं- जिला जज


युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोंडा  । जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मयंक जैन  ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आमजन को विधिक साक्षरता के साथ सरकार की अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आजादी के संघर्षों में भाग लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों की भी छुए और अनछुए पहलुओं से भी आम जनता को जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रतिदिन विधिक जनजागरूकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष , मुख्य चिकित्साधिकारी आरएस केसरी ,नोडल अधिकारी लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  सचिव व प्रशासन के अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।