आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को हुआ करोड़ों का नुकसान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मुंबई में ड्रग मामले में अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के सामने अब नई परेशानियां आ गई हैं। खबर है कि बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब एक बड़े ब्रांड ने अपने संबंध खत्म कर दिए हैं। खबर है कि ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान के विज्ञापनों को एडवांस पेमेंट के बाद भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह एसआरके के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था।

 शाहरुख खान के हाल ही में लर्निंग एप बायजूस के सारे विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के सारे ब्रांड को बायकॉट करने की मांग हो रही हैं। जिसका शाहरुख के काम पर बहुत असर पड़ सकता है। ट्विटर पर शाहरुख खान के ब्रांड को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। एक यूजर ने लिखा-मैं शाहरुख खान के द्वारा प्रमोट किए हुए सारे ब्रांड को बायकॉट करता हूं। इतना ही नहीं कुछ यूजर शाहरुख की फिल्मों को भी बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

क्रिएटिव एड एजेंसी एफसीबी इंडिया के ग्रुप चेयरमैन रोहित ओहरी ने कहा, वर्तमान विवाद के बीच बायजू अपने ब्रांड को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सेलिब्रिटी विज्ञापन हमेशा जोखिम के साथ आते हैं। सोशल मीडिया के युग में, जोखिम बहुत अधिक बढ़ गया है। उदाहरण के लिए, नाइक ने टाइगर वुड्स को नहीं छोड़ा, और वास्तव में, गोल्फर के आसपास के विशाल विवाद के बाद वापसी का अभियान चलाया।