राहुल द्रविड़ फिर बनेंगे टीम इंडिया के कोच

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारत को करीब एक महीने तक बिना हेड कोच के ही रहना होगा क्योंकि मौजूदा कोच रवि शास्त्री पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह अपना पद छोड़ देंगे। टी-20 विश्व कप फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाना है और इसके ठीक तीन दिन बाद भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है। शास्त्री ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से इनकार कर दिया है और ऐसे में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए कोच का पदभार संभालने का अनुरोध किया है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ' हां, राहुल से कम से कम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस रोल को स्वीकार करने के लिए संपर्क किया गया है। जब तक कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए कोच नियुक्त नहीं कर लेते हैं, तबतक द्रविड़ से टीम का मार्गदर्शन करने की अपील की गई है। राहुल इस सीरीज के लिए कमान संभालेंगे और इस बीच एक सीएसी नए कोच के लिए प्रक्रिया का पालन करेगी। राहुल का फुलटाइम इस रोल को संभालने की उम्मीद कम ही है क्योंक वह अपने परिवार से दूर रहकर काम नहीं कर पाएंगे।'

द्रविड़ ने इस रोल के लिए अभी हां नहीं किया है, लेकिन बीसीसीआई को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया का यह पूर्व कप्तान मना भी नहीं करेंगे। द्रविड़, इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच बने थे। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड को तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 19 और आखिरी मैच 21 नवंबर को होगा। इसके बाद 25 नवंबर से पहला टेस्ट और तीन दिसंबर से दूसरा टेस्ट शुरू होगा। बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और युवा प्लेयर्स को मौका दे सकता है।