सभी समाज और धर्म के लोग जुटे, लंगर में प्रसाद छका
शाहजहाँपुर। पुवायां विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी उपेंद्र पाल सिंह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर आम जनमानस से संपर्क बनाए हुए हैं। वह बिना किसी भेदभाव सभी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में आस्था के प्रतीक पंचपीर बाबा की मजार पर पहुंचकर उन्होंने गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआ मांगी। इस दौरान वहां मौजूद लंगर में उन्होंने आये हुए जायरीनों को लंगर परोसा साथ ही लंगर खाया।खुटार ब्लाक खंड के पुनौती जंगल के आगे कजरा के पास स्तिथ गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक, हिन्दू, मुस्लिम, सिख समाज के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र पंचपीर बाबा की मजार पर जायरीनों का मजमा लगा। सपा से टिकट के प्रवल दावेदार प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। इस मौके पर वहां आयोजित लंगर में आने वाले जायरीनों को उन्होंने लंगर परोसा। समर्थकों संग स्वयं भी लंगर छका। आसपास के लोगो ने उनका स्वागत किया साथ आगामी चुनाव में हर तरह से मदद का भरोसा दिया। पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेंद्र पाल सिंह की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह ने इस मजार के आसपास तमाम विकास कार्य करवाए थे। जहां आने वाले जायरीनो को रास्ते में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहां उन्होंने इंटरलॉकिंग व खड़ंजरा बिछाकर काम किया था। जिसे लोग आज भी याद करते हैं।