राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 80 सीटों पर चयन प्रक्रिया शुरू

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मसकनवा /गोंडा। मां गायत्री रामसुख पांडेय पीजी कालेज मसकनवा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सीनियर डिवीजन की 80 सीटों पर छात्रों का चयन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की गई। फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया में बीए, बीएससी, बीएससी एजी, बीपीईएस, बी काम प्रथम वर्ष के 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया 48 बटालियन गोंडा से आये सूबेदार केपी प्रधान, सीएचएम प्रभात डे, हवलदार गम बहादुर तमंग के कुशल संयोजन किया गया।  महाविद्यालय के प्रशासक घनश्याम शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक विनोद शुक्ला महाविद्यालय के एनसीसी संयोजक राज पांडेय, शिवांगी शुक्ला ने 48 बटालियन गोंडा से आये अधिकारियों का माल्यार्पण कर शाल व पुष्प भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा कृष्ण कुमार मिश्रा, अरूण पाठक, अविनाश तिवारी, सुनील पांडेय, इंद्रसेन उपाध्याय, तेजभान उपाध्याय ने चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग किया।