अन्ना पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने डीएम को भेजे पत्र में गांव व सड़कों में सैकड़ों की संख्या में अन्ना पशुओं के विचरण करने व फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। कहा कि जिले में बड़ी संख्या में स्थायी और अस्थायी गोशाला होने के बाद भी मवेशी छुट्टा घूमकर किसानों को फसलों को चट कर रहे है। वहीं दूसरी ओर सड़कों में अन्ना पशुओं के विचरण करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है। कहा कि अन्ना मवेशियों को स्थायी और अस्थायी गोशाला में बंद कराया जाए। साथ ही विस क्षेत्र के विकास खंड बड़ोखर व जसपुरा में जहां भी गोशालाओं की जरूरत हो, वहां अस्थायी गोशाला खोलें।