ग्राम न्यायालय को लेकर संयुक्त बार अधिवक्ताओं ने दीवानी गेट पर दिया धरना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

 गोण्डा।पूर्व निर्धारित समय पर अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के प्रकरण को लेकर आंदोलन के दौरान वादी मुकदमा जो मौके पर नहीं थे परंतु साजिशियन नगर कोतवाल द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया के प्रकरण को  संज्ञान लेते हुए प्रशासन को दी चुनौती और कहा कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में वकील होंगे आंदोलित साथ साथ तहसील मनकापुर में ग्राम न्यायालय की स्थापना अधिनियम के विपरीत होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध थी जिस ने सुनियोजित ढंग से एक कांस्टेबल को हमारे धरने के बीच भेज कर आंदोलन के रुख को बदलने की कोशिश की थी इतना ही नहीं आज एक बार फिर पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने आई जहां एक ओर अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक और दीवानी गेट नंबर तीन के मध्य चौराहे पर धरना दे रहे थे चारों तरफ चौराहों पर पुलिस का पहरा था इसी बीच दो पुलिसकर्मी अपने बाइक पर सवार धरने के बीच खलल डालने आ पहुंचे जिन्हें समझाते हुए शांतिपूर्वक दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्षं ने समझा कर वापस किया।