सोच बदल जाएगी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


घर के कार्यों को

सिर्फ महिलाओं का कार्य 

समझने वाले महानुभाव 

कुछ दिन अगर कर लें वो सब कार्य स्वयं

तो ज्यादा कुछ हो न हो

महिलाओं की इज्जत उनकी नजर में

जरूर बढ़ जाएगी

और उनके कार्यों को तुच्छ समझने की भूल

फिर उनसे न हो पाएगी।


खेती के कार्यों को

समय बर्बाद करने वाला

समझने वाले महानुभाव

कुछ दिन अगर भूखे रहकर जी लें

तो ज्यादा कुछ हो न हो

किसानों की इज्जत उनकी नजर में

जरूर बढ़ जाएगी

और बाकी सब चीजों के ऊपर रोटी की महत्ता

ही उनको नजर आएगी।


साफ-सफाई के कार्यों को

अपनी शान के खिलाफ

समझने वाले महानुभाव

कुछ दिन अगर कर लें वो कार्य स्वयं

तो ज्यादा कुछ हो न हो

सफाई करने वालों की इज्जत उनकी नजर में

जरूर बढ़ जाएगी

और यहां वहां गंदगी फैलाने की आदत

उनकी जल्दी छूट जाएगी।


जितेन्द्र 'कबीर'

 चम्बा हिमाचल प्रदेश

संपर्क सूत्र - 7018558314