गोंडा । शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर उन्होंने मा0 विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील तरबगंज में क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम नारायण पाण्डेय तथा तहसील सदर में श्री प्रतीक भूषण सिंह ने भी जनशिकायतें सुनीं तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील सदर में गैर हाजिर नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेशदिए गए हैं।शिकायतों के निस्तारण के बाद डीएम ने तहसील तरबगंज परिसर में ही नए जेनसेट का उद्घाटन किया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउन्टरों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए गोल्डेन कार्ड बनाए जाने हेतु लगाए गए कैम्प का निरीक्षण किया तथा अपने हाथों से डीएम व एसपी ने गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों को श्रम ई कार्ड प्रदान किए। सम्पूर्ण समाधान में एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह, सीओ संसार सिंह राठी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायते
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क