भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम व कार्यक्रम सह संयोजक जिला प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तो अपर्णा सिंह गौतम ने सभी का रोली लगाकर टीका करके अभिनंदन किया।इस दौरान मोदी जी के जीवन से जुड़े घटना चक्र की प्रदर्शनी में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके बाल्यकाल से लेकर अब तक के संघर्षों का पूरा वर्णन प्रदर्शनी में किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन से जुड़ी हुई बातों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत देश को विकासशील देशों के साथ लाकर खड़ा कर दिया है और हर वर्ग का व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी, जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी,भाजपा नेता रामप्रताप सिंह गौतम, जिला मंत्री शिव प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता प्रवीण सिंह,जिला सह मीडिया प्रभारी उमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष दक्षिणी जेपी फौजी दिनेश गुप्ता,महेन्द्र मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।