सहारनपुर। सिद्ध पीठ प्राचीन श्री बालाजी हनुमान मंदिर में आज प्रदेश के मंत्री कपिल देव ने धार्मिक अनुष्ठान कर राष्ट्र कल्याण की कामना की और श्री बालाजी महाराज की भक्ति की शक्ति को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को बचाने में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया जिनके बल पर आज विश्व पटल पर हमारी अलग पहचान बनी हुई है।
प्रदेश के मंत्री कपिल देव ने आज मोहल्ला चौन्ताला स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बालाजी हनुमान मंदिर मैं आज पंडित सुभाष शर्मा के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया ।इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री कपिल देव ने कहा कि जो भी व्यक्ति श्री बालाजी महाराज की सच्चे मन से आराधना करते हैं उनके जीवन के कष्ट तनाव चिंताएं समाप्त हो जाती हैं और उनका जीवन सुखमय हो जाता है बल बुद्धि का संवर्धन होता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भारतीय सनातन संस्कृति का संवर्धन हुआ है और आज विश्व पटल पर हम अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बचाने के हरसंभव प्रयास करने चाहिए जिससे कि हम एक बार फिर विश्व गुरु बनाने का खिताब हासिल कर सकें। मंदिर अधिष्ठाता पंडित वासुदेव शर्मा निर्माेही ने कहा कि श्री बालाजी महाराज की कृपा से प्रत्येक इंसान के जीवन सुख में ही होता है और जो सच्चे मन से उनकी आराधना करते हैं वह वास्तव में उनकी कृपा के पात्र बनते हैं। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव का पटकापारा माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव गुंबर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन श्री रामलीला कमेटी के प्रधान विनय जिंदल मुकेश चौरसिया नवीन गर्ग संजय मित्तल सुशील मित्तल पार्षद मान सिंह जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज कवात्रा योगेश गोयल सुरेंद्र मोहन शर्मा नवीन गर्ग एवं पत्रकार दीपक अग्रवाल समेत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।