एनआईसी के वी.सी. कक्ष में लाभार्थियों को सौंपी गयी आवास की चाभी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित आवासों के लाभार्थियों के गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण तथा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व उपायुक्त एन.आर.एल.एम. संजय सिंह ने आवासीय योजना के 12 लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी, एनआईसी के सहायक संदीप द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।