कश्मीर घाटी में कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी ने बढ़ाया संक्रमण,गंभीर हुई खासी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कोरोना संक्रमण की स्थिति पिछले कुछ दिनों में खासी गंभीर हुई है। ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। आंकड़े बताते हैं कि घाटी में जितने संक्रमित मामले मिल रहे हैं उनमें आधे से ज्यादा अकेले श्रीनगर से हैं। इसका कारण कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी कर किए जा रहे आयोजनों को बताया जा रहा है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने श्रीनगर जिले में काफी ज़्यादा धार्मिकऔर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसकी वजह से संक्रमण काफी बढ़ गया। आम लोग भी लापरवाही बरतने में पीछे नहीं हैं।

नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि किसी भी आयोजन में पहले सिर्फ 25 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति थी जो बाद में 50 कर दी गई। इसके बावजूद शहर में आयोजित होने वाले राजनीतिक व सामाजिक सभी कार्यक्रमों में कोरोना नियमों की अनदेखी के साथ सारे नियमें की धज्जियां उड़ाई गईं। नतीजन संक्रमण के मामले बढ़ गए। बताया जाता है कि रविवार को आयोजित मेगा एयर शो में दस हजार लोग एकत्र हुए थे। 

बताया जाता है कि  सबसे ज़्यादा मामले श्रीनगर के जड़ीबल और लाल बाजार के इलाकों से आये हैं। जिसके चलते यहां के 6 वार्डों,  55 हवल, 56 आलमगरी बाजार, 63 काठी दरवाजा, लाल बाजार का वार्ड 59, लाल बाजार, वार्ड 60 बोटशाह मोहल्ला और वार्ड 61 उमर कॉलोनी में दस दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिले में करीब 60 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

 प्रदेश के प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता बताते हैं कि श्रीनगर में 18 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के लोगों की 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन की अक्तूबर के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।  जिले में 45 आयु वर्ग के ऊपर के लोगों में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जबकि 18-44 साल आयु वर्ग में यह आंकड़ा करीब 78 प्रतिशत पहुंच चुका है। जिले में अभी तक कुल 1037875 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। हम जनता के सहयोग से इस आंकड़े और नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

श्रीनगर के उपायुक्त एजाज असद ने बताया कि बढ़ते संक्रमण पर काबू के लिए बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टास्क फोर्स तैनात कर दी गई है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाप कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रभारी डॉ. गजाला ने बताया कि उनकी टीम रोजाना करीब 3000 कोविड टेस्ट कर रही है। बिना टेस्ट किसी को भी आगे बढ़ने की अनुमित नहीं दी जाती।