पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम चुनी। उन्होंने मोहम्मद आमिर से संन्यास वापस लेने की अपील की और कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप खेले। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेंटों में से संन्यास लेने का ऐलान किया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि अगर उनकी चिंताओं को दूर किया जाता है तो वह वापसी करने के लिए तैयार हैं।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड वीडियो में कहा,' मोहम्मद आमिर पर भी विचार किया जा सकता है। लेकिन उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे गेंदबाजी विभाग में कुछ अनुभव आएगा। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं इस मैनेजमेंट के लिए नहीं खेलूंगा। आप अपनी चिंताओं को दर्ज करवा सकते हैं, आप बोर्ड के साथ मुद्दों को साझा कर सकते हैं। आप उसके बाद खेलने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आप खेलना नहीं चाहते हैं तो यह अलग बात है, यह आपका फैसला है।'
इंजमाम ने आमिर के बिना टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी। उन्होंने सरफराज अहमद और फखर जमां को अपनी टीम में नहीं चुना। उन्होंने टी-20 में जमां के खराब प्रदर्शन का हवाला दिया। इसके अलावा वो टीम में केवल एक विकेटकीपर चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फखर जमान ने टीम के लिए वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन टी-20 में वो एक औसत बल्लेबाज है। इंजमाम ने टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को भी जगह दी है।
इंजमाम की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम
बाबर आजम(कप्तान), शरजील खान, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, फहीम अशरफ, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी।