जखनियां/गाजीपुर। विगत 10 सितम्बर 2015 से जखनियां में 25/अगस्त/2021 तक लगभग छः वर्ष के अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का बखूब निर्वहन करने वाले लेखाकार संपत कुमार का तबादला गाजीपुर सदर विकास खंड के लिए होने पर वुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने लेखाकार के मधुर व्यवहार तथा कार्यकुशलता की जमकर तारीफ किया।तथा अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। विदित हो कि सम्पत कुमार के स्थान पर गाजीपुर से कमलेश सिंह का स्थानांतरण हुआ है।।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जखनिया संदीप श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र उर्फ मसाला सिंह अजीत सिंह यादव ग्राम पंचायत अधिकारी गोपाल यादव अंगद रामबली शैलेंद्र सतीश बाबू रामेश्वर गुप्ता एपीओ जितेंद्र रामधनी जेई आदि लोग उपस्थित रहे।
लेखाकार के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क