युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिजली विभाग की लापरवाही, खम्भों मे दौड रहा कंरटसहारनपुर। एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है। एक बालक बिजली की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी जैसे ही मिली परिवार में कोहराम गया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर के गांव फतेहपुर में आज करीब 2.30 बजे मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद कुब्रान निवासी फतेहपुर बरसात मे नहा रहा था जैसे ही वह बिजली के खम्भे के पास पहुंचा तो बिजली के खम्भे मे करंट दौड रहा था और मौहम्मद अहमद को करंट ने अपनी चपेट मे ले लिया तो मौहल्ले मै हा हा कार मच गयी मौहम्मद अहमद को लेकर परिजन सी एच सी फतेहपुर मे गये लेकिन डाक्टरों ने मौहम्मद अहमद को मृत घोषित कर दिया। मौहम्मद अहमद के दो बहन व तीन भाई थे। मौहम्मद अहमद सबसे छोटा बताया गया है अहमद की मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।