अमेठी। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होने गोदामो मे रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबन्ध मे जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।उन्होने गोदाम मे लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम मे लगी सिक्योरिटी को 24 घण्टे तैनात रहने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि के दौरान वेयरहाउस मे ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम मे आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट गोदाम का किया निरीक्षण
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क